आज के समय में पतले बालों की समस्या आम बनती जा रही है। पतले बालों की समस्या को दूर करने के लिए कई लोग कई तरह के उपाय ट्राई करते हैं। जो असफल होने पर बाल मोटा होने के बजाय टूटने लगते हैं आप किसी गलत नुस्खे के चक्कर में ना परते हुए ऐसे टिप्स को आजमाएं जिससे आपके बालों पर किसी तरह का बुरा असर ना पड़े। तो आइए जानते है पतले बालों को घना करने के घरेलू उपाय के बारे में।
- प्याज:- पतले बालों को मोटा करने के लिए आपको प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए। प्याज के रस से आप हफ्ते में तीन बार बाल धोयेंगे तो पतले बालों की समस्या दूर होने लगेगी। आपके बाल अगर पतले और बेजान हैं तो वह बाल भी आपके ठीक हो जाएंगे। आपके बालों में पोषण की कमी है हार्मोनल इनबैलेंस है तो भी आपके बाल एकदम ठीक हो जाएंगे।
- ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल:- बालों को मोटा और घना करने के लिए आप हफ्ते में तीन बार शैंपू करने से पहले बालों में ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल को मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। इससे आपके बाल मोटे और घने होने लगेंगे।
- आंवला:- आंवला बालों के लिए असली औषधि मानी जाती है आप पतला बालों को मोटा करने के लिए आंवले को भिगोकर सुबह उसके पानी से सिर को धो सकते है। आपको कोशिश करनी है ऐसे तेल का इस्तेमाल करें जो कम चिपचिपा हो आप रोजमेरी ऑयल यूज कर सकते हैं।
- गुडहल:- बालों को मोटा करने के लिए आप गुड़हल का इस्तेमाल कर सकते हैं गुडहल से आप हेयर पैक बनाकर बालों पर लगाएं तो पतले बाल मोटे हो जाएंगे। आप 30 मिनट हेयर मास्क को बालों पर लगा रहने दें फिर 30 मिनट बाद शैंपू से सिर को धो लें अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में दो बार हेयर मास्क लगाए। आपको अपने बालों के लिए सही शैंपू का चुनाव करना है अच्छे ब्रैंड का सम्पू ही आपको यूज़ करना।
सावधानी:-एक सावधानी जो आपको रखनी है वो ये है कि गीले बालों में गलती से भी कंघा नहीं करें। साथ ही साथ आप बालों को खींचकर बांधने की कोशिस न करे साथ ही साथ आप बालो को खीच कर बांधने की भी कोशिस न करे आप चोटी बनाते समय बालों को थोड़ा लूज बांधे ताकि बाल खिचे नहीं। आपके गीले बालों पर मोटे दांत वाली कंघी का इस्तेमाल आपको करना है कोशिश करें कि गीले बालों को सूखने के बाद कंघी करे गीले बाल उलझ कर टूटते हैं और इससे बाल पतले भी हो जाते हैं।