curry patta करी पत्ता बलो के लिए है वरदान।

Curry Patta करी पत्ता बलो के लिए है वरदान।

आज हम आपको करी पत्ता का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।

करी पत्ता को अगर आप अपने बालों में लगाएंगे और उसका असर देखेंगे तो आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे।

जी हां आपने देखा होगा फिल्मों और विज्ञापनों में अभिनेत्रियों के सुंदर लंबे और चमकदार बालों को जिसके बाद आपके मन में भी ये खयाल आता होगा की कास मेरा भी बाल ऐसा बाल होता। तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।  क्योंकि आयुर्वेद मे करी पत्ता का ऐसा नुस्खा है। जो आपके बालों को एकदम चमकदार काला और घना बना देगा।

सुंदर बाल पाने के लिए आपके घर में ही वह जादुई मिश्रण मौजूद है जिसके बारे में आपको कुछ जानकारी नही होने के कारण आप सिर्फ उसको तड़का लगाने वाली चीज ही समझते रहे हैं जैसा कि हमने आपको बताया कि बाहर से बालों पर ट्रीटमेंट करवाने के लिए आपको अपनी जेब तक ढीली करनी ही पड़ती है साथ ही उसके कई दुष्प्रभाव भी सामने आते हैं। लेकिन हमारे आज बताए गए इस मिश्रण को इस्तेमाल करेंगे तो आपको ना तो कोई साइड इफेक्ट होगा और ना ही आपको पैसा खर्च करने की जरूरत होगी।

How to use Curry Patta for hair in hindi

बालों के लिए मीठे नीम का इस्तेमाल यानि करी पत्ता

करी पत्ता एक उतक्रिस्ट टॉनिक है जो बालों को अंदर से आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है जो आपके बालों के विकास को बढ़ावा देने के काम करता है।इसके इस्तेमाल से बाल काफी तेजी से बढ़ते हैं साथ ही बालों से संबंधित कई समस्याओं से भी आपको यह निजात दिलाता है।आइए जनते है इसको इस्तेमाल कैसे करते है।

  • हेयर टॉनिक के रूप मे:-

एक कटोरी में सबसे पहले कुछ करी पत्ते लें ले  और उनको पानी में डालकर उबलने के लिए चूल्हा पे रख दे उसको तब तक उबाले जब तक पानी हरे रंग का ना हो जाए उसके बाद उस हरे पानी को एक टॉनिक के रूप में सिर पर मालिश करने के लिए इस्तेमाल करें। इस प्रक्रिया को आप सप्ताह में दो से तीन बार दोहरा सकते हैं आपको 2 सप्ताह के अंदर ही इसका असर दिखने लगेगा आपके बाल कुछ महीनों में ही काले होने लगेंगे।

  • हेयर मास के रूप में:-

करी पत्ते का इस्तेमाल आप हेयर मास के रूप में भी कर सकते हैं इससे आपके बाल चमकदार होने के साथ खूबसूरत और काले घने बनते हैं। इसके अंदर बालों की मॉइश्चराइजिंग करने की कई गुण मौजूद होते हैं जो बालों को गहराई से साफ करते हैं और बढ़ाने के साथ-साथ मजबूत भी बना देते हैं

  • बनाने की विधि:-

सबसे पहले एक कटोरी मे करी पत्ता ले और उसमें दही और शिकाकाई मिलाएं फिर उसको पीसकर पेस्ट बना लें उसके बाद इसे बालों पर एक मास्क की तरह लगाएं फिर इसे मालिश करें 15 मिनट तक इस पेस्ट को बालों में ही लगाकर छोड़ दें उसके बाद हल्के शैंपू की मदद से इसे धोले आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपके बाल घने और चमकदार हो जाएंगे।

Leave a Comment